KARNI SENA CONTROVERSY | करणी सेना प्रमुख ने गृहमंत्री का नंबर किया सार्वजनिक, कारवाई की मांग तेज

रायपुर। करणी सेना के चीफ डॉ. राज शेखावत ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सार्वजनिक कर दिया। अपने वीडियो संदेश में उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री ने करणी सेना को “गिरोह” कहा है, जिससे संगठन के कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है।
डॉ. शेखावत ने वीडियो में कहा कि करणी सेना एक “न्यायसंगत और पवित्र संगठन” है, और इसे गिरोह बताना अपमानजनक है। उन्होंने करणी सैनिकों से अपील की कि वे गृहमंत्री से फोन कर पूछें कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया।
वीडियो में उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया कि वीरेंद्र सिंह और उनके परिवार पर हुए कथित अत्याचारों के “मुख्य सूत्रधार” गृहमंत्री ही हैं। उनका कहना था कि करणी सेना समय आने पर लोकतांत्रिक रूप से इसका जवाब देगी।
सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा “एक तो चोरी, फिर सीनाजोरी… वाह रे सत्ता।” घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज़ हो गई है और राजनीतिक हलकों में भी यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।



