BANGLADESH HIGH ALERT | हसीना पर फैसला आज, बांग्लादेश में तनाव चरम पर …

ढाका/रायपुर डेस्क। बांग्लादेश में आज हालात बेहद तनावपूर्ण हैं, क्योंकि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना पर मानवता विरोधी अपराधों और सामूहिक हत्याओं के आरोपों पर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण आज अपना फैसला सुनाने वाला है। फैसले से ठीक एक दिन पहले ही पूरे देश में उग्र झड़पें, आगजनी, सड़क जाम और धमाकों की घटनाएं सामने आईं, जिससे सुरक्षा हालात और बिगड़ गए।
राजधानी ढाका से लेकर कई जिलों में हिंसा भड़कने के बाद अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने सुरक्षा बलों को हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है। इसी बीच, शेख हसीना ने अपनी पार्टी आवामी लीग के कार्यकर्ताओं के लिए एक भावनात्मक ऑडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने आंदोलन को और तेज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे मौत से नहीं डरतीं और अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। हसीना ने दावा किया कि उन्हें एक सुनियोजित साजिश के तहत सत्ता से हटाया गया था और इसके लिए उन्होंने सीधे मोहम्मद यूनुस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 7(बी) के अनुसार किसी निर्वाचित प्रतिनिधि को बलपूर्वक हटाना दंडनीय अपराध है, जो उनके साथ हुआ है। मानवता विरोधी अपराधों के जिस मामले में आज फैसला आने वाला है, उसमें शेख हसीना, पूर्व गृह मंत्री असद-उज-जमां खान कमाल और तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-
मामून पर हत्या, हत्या की कोशिश, प्रताड़ना और अमानवीय कृत्यों से जुड़े गंभीर आरोप हैं। इन आरोपों की सुनवाई उनकी गैर-मौजूदगी में पूरी हुई। अभियोजन पक्ष ने हसीना के लिए अधिकतम सजा, संपत्ति की जब्ती और उसे पिछले साल के प्रदर्शनों में मारे गए लोगों के परिवारों में बांटने की मांग की है। फैसले से पहले आज बांग्लादेश में हाई अलर्ट जारी है और पुलिस, सेना व बीजीबी तैनात हैं। पूरा देश फैसले की घड़ी का इंतजार कर रहा है, जबकि हालात किसी भी वक्त और भड़क सकते हैं।



