ANMOL BISHNOI | अमेरिका से लौटते ही अनमोल बिश्नोई गिरफ्तार, NIA ने मांगी 15 दिन की रिमांड

नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जाने के तुरंत बाद NIA और दिल्ली पुलिस ने बुधवार को IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। उसे कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां इन-कैमरा सुनवाई में NIA ने 15 दिन की कस्टडी की मांग की है।
2022 से फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका में छिपा था अनमोल
NIA जांच में सामने आया कि अनमोल 2022 से फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका में रह रहा था और वहीं से अपने क्राइम नेटवर्क को संचालित कर रहा था। वह सिद्धू मूसेवाला हत्या, बाबा सिद्दीकी मर्डर प्लान, सलमान खान के घर पर गोलीबारी, ऑनलाइन धमकियों और एक्सटॉर्शन रैकेट सहित 18 से अधिक गंभीर अपराधों में आरोपी है।
35 हत्याकांड और 20 अपहरण-हिंसा से कनेक्शन
इन-कैमरा सुनवाई के दौरान NIA ने कोर्ट को बताया कि अनमोल का कनेक्शन 35 से ज्यादा मर्डर, 20 से अधिक अपहरण, उगाही और हिंसा की वारदातों से जुड़ा है। एजेंसी के अनुसार, कस्टोडियल पूछताछ से उसके साथियों, फाइनेंसरों और अंतरराष्ट्रीय क्राइम नेटवर्क का बड़ा खुलासा संभव है।
दो पासपोर्ट मिलने से फर्जी दस्तावेज़ों का खुलासा
NIA ने बताया कि अनमोल के पास भारत के दो पासपोर्ट मिलने का मामला गंभीर है और यह फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल की ओर संकेत करता है। जांच में यह भी सामने आया कि उसका वास्तविक पासपोर्ट 29 अक्टूबर 2021 को फरीदाबाद में बना था, जिसके बाद वह नवंबर 2021 में केन्या भाग गया और वहीं से ऑपरेशन चलाता रहा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला गैंगस्टर नेटवर्क
सूत्रों के मुताबिक अनमोल का नेटवर्क अमेरिका, पुर्तगाल, इटली, तुर्की, दुबई और बुल्गारिया तक फैला है। यह नेटवर्क शूटर्स को निर्देश देने, हाई-ग्रेड हथियार खरीदने, VPN और व्हाट्सऐप-सिग्नल नंबर उपलब्ध कराने, सेफ हाउस की व्यवस्था और फर्जी दस्तावेज बनवाने जैसे काम करता था।
NIA की कार्रवाई में गिरा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का 19वां सदस्य
मार्च 2023 में दायर चार्जशीट में उसकी भूमिका विस्तार से दर्ज की गई थी। अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत पहुंचते ही अनमोल की गिरफ्तारी से NIA को उम्मीद है कि बिश्नोई-गोल्डी बराड़ सिंडिकेट की अंतरराष्ट्रीय कड़ियों पर बड़ा असर पड़ेगा और कई और नाम उजागर होंगे।



