FLIGHT DIVERTED | रायपुर में तकनीकी दिक्कत, इंडिगो फ्लाइट भुवनेश्वर भेजी गई …

रायपुर। राजधानी रायपुर एयरपोर्ट में मंगलवार सुबह बड़ी तकनीकी दिक्कत सामने आई, जिसके चलते दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को बीच रास्ते भुवनेश्वर डायवर्ट करना पड़ा। विमान 20 नवंबर की सुबह रायपुर में लैंड होना था, लेकिन टेक्निकल इश्यू के कारण एयरपोर्ट ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी।
सुबह 9:15 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट नंबर 6E6476 भी इसी विमान से संचालित होनी थी। डायवर्जन के कारण रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स और तय कार्यक्रम प्रभावित हो गए।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, विमान की तकनीकी जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद फ्लाइट को रायपुर लाने और आगे दिल्ली भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि, नए समय की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। लगातार हो रही ऐसी तकनीकी समस्याएं यात्रियों में नाराजगी बढ़ा रही हैं।



