chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

RAIPUR AWAS MELA | घर, लोन और स्पॉट बुकिंग एक ही मंच पर …

 

रायपुर. राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर गृह निर्माण मंडल ने जनता के लिए बड़ा आवासीय अवसर उपलब्ध कराया है। राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में राज्य स्तरीय आवास मेला रविवार से शुरू हो गया है, जो 25 नवंबर तक चलेगा। इस मेले में नागरिकों को घर की जानकारी, लोन सुविधा और स्पॉट बुकिंग एक ही मंच पर उपलब्ध कराई जा रही है।

पूरे प्रदेश की आवासीय परियोजनाएं एक जगह

मेले में प्रदेशभर की आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान गृह निर्माण मंडल करीब 2000 करोड़ रुपये की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ करेगा। इनमें 70 प्रतिशत आवास कमजोर आय वर्ग (EWS/LIG) के लिए आरक्षित हैं, ताकि अधिक जरूरतमंद परिवारों को पक्का घर मिल सके।

नया आबंटी पोर्टल होगा लॉन्च

मेले के दौरान हितग्राहियों के लिए नवीन आबंटी पोर्टल भी लांच किया जाएगा। इससे आवेदन प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी, तेज़ और सरल बनेगी। हाल ही में राज्योत्सव-2025 में हाउसिंग बोर्ड की प्रदर्शनी को शानदार जनसमर्थन मिला था, जिसे मुख्यमंत्री ने भी सराहा था।

“सबके लिए आवास” संकल्प को नई गति

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना है। 2000 करोड़ की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ और नया पोर्टल इसी दिशा में बड़ा कदम है।

राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने कहा कि आवास मेले का उद्देश्य लोगों को एक ही स्थान पर जानकारी, आवेदन और बुकिंग की सुविधा देना है। पिछले दो वर्षों में हाउसिंग बोर्ड ने कई जनहितैषी योजनाएं लागू की हैं, जिनमें वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 विशेष रूप से अहम है, जिसके तहत भवन मूल्य में 30% तक छूट दी जा रही है।

आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि लक्ष्य है कि वर्ष 2027 तक हर परिवार के पास अपना पक्का छत हो। यह मेला किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button