SMRITI MANDHANA WEDDING | स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी टली …

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी, जो रविवार को होने वाली थी, अचानक टाल दी गई है। इसकी वजह बनी स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ना। रविवार सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शादी का आयोजन स्मृति के फार्महाउस में होना था, लेकिन सुबह वहां से एंबुलेंस निकलते देख स्थिति स्पष्ट हो गई। पहले अनुमान लग रहा था कि शादी की रस्में जारी रहेंगी, लेकिन बाद में आयोजकों और मैनेजमेंट टीम ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की कि शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
पिता की तबीयत बिगड़ते ही बदला फैसला –
स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान उनके पिता की हालत अचानक खराब होने लगी। कुछ देर बाद स्थिति बिगड़ने पर उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
मैनेजर ने कहा वे अभी निगरानी में हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें अस्पताल में ही रहना होगा। जब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, शादी नहीं हो सकती। स्मृति, जो अपने पिता के बेहद करीब हैं, ने तुरंत शादी टालने का निर्णय लिया।
रस्में शुरू हो चुकी थीं –
21 नवंबर से शादी की रस्में हल्दी, मेहंदी और शनिवार को संगीत शुरू हो चुकी थीं। इनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। संगीत में स्मृति का ग्लैमरस और चुलबुला अंदाज़ देखने को मिला। उन्होंने स्टेज पर “देसी गर्ल” पर धमाकेदार डांस किया। उनके माता-पिता भी उनके साथ स्टेज पर दिखे। स्मृति ने सूफी अंदाज़ में पलाश के लिए ‘ये तूने क्या किया’ गाकर अपने प्यार का इज़हार भी किया।
पलाश मुच्छल भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने स्मृति के लिए गाना गाया और रोमांटिक अंदाज़ में उनके साथ डांस भी किया। पलक मुच्छल के “प्यारा भैया मेरा” गाने पर किए गए इमोशनल डांस का वीडियो भी खूब वायरल हुआ।
लंबे रिलेशन के बाद ले रहे थे सात फेरे –
दोनों की मुलाकात एक म्यूज़िक इवेंट में हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली और वर्ल्ड कप जीतने के बाद पलाश ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में डायमंड रिंग के साथ स्मृति को प्रपोज किया था।
फिलहाल पूरा परिवार अस्पताल में है और सभी पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। शादी की नई तारीख की घोषणा स्वास्थ्य सुधरने के बाद ही की जाएगी।



