chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG RAID BREAKING | GST की बड़ी दबिश, पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर हड़कंप

बालोद। शहर में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जीएसटी की टीम ने पान मसाला कारोबारी दीपक चैनानी के शंकर स्टोर्स पर अचानक छापेमारी की। दोपहर से चल रही इस कार्रवाई ने पूरे बाजार में गहमा-गहमी बढ़ा दी है।
जानकारी के मुताबिक, जीएसटी अधिकारी दो वाहनों के काफिले के साथ बालोद पहुंचे और सीधे दुकान में दबिश दी। टीम दस्तावेजों और लेनदेन से जुड़े कागज़ों की गहन जांच कर रही है।
माना जा रहा है कि टैक्स चोरी या वित्तीय अनियमितता से जुड़े शक के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
छापेमारी की खबर फैलते ही शहर के कई व्यापारियों ने एहतियातन अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए या सामान समेट लिया। फिलहाल कारोबारी के ठिकानों पर जांच जारी है और अधिकारी किसी भी आधिकारिक बयान से बच रहे हैं।



