chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | 36 पुलिस अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी में प्रमोशन

रायपुर। गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय ने विभागीय छानबीन समिति की अनुशंसा पर बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए राज्य पुलिस सेवा के 36 अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार, ये सभी अधिकारी पहले प्रवर श्रेणी वेतनमान में कार्यरत थे। विभागीय जांच-पड़ताल और सेवा अभिलेखों के मूल्यांकन के बाद इन अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी में प्रमोशन दिया गया है।

पदोन्नति के बाद अब इन अधिकारियों को अधिक जिम्मेदारी वाले पदों पर तैनात किए जाने की संभावना है। मंत्रालय जल्द ही नए पदस्थापना आदेश भी जारी कर सकता है।



