NIKHIL KAMATH WTF PODCAST | निखिल कामथ × एलन मस्क, वायरल पॉडकास्ट टीजर

नई दिल्ली, 29 नवंबर 2025. भारतीय अरबपति और स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के लोकप्रिय पॉडकास्ट ‘WTF’ के अगले एपिसोड में दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क दिखाई देंगे। कामथ ने इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर 39 सेकंड का ब्लैक-एंड-व्हाइट टीजर जारी किया, जिसमें दोनों बिजनेस दिग्गज कॉफी पीते हुए हंसते और बातचीत करते नजर आए।
टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 33 लाख से अधिक व्यूज और 33,000 लाइक्स मिल चुके थे। वहीं, कुछ ट्विटर (अब X) यूजर्स ने इसे AI जनरेटेड बताते हुए कमेंट भी किया।
Caption this@elonmusk pic.twitter.com/cYluYqm8S8
— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) November 28, 2025
प्रशंसक अब अनुमान लगा रहे हैं कि कामथ और मस्क किस विषय पर चर्चा करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि टेक्नोलॉजी, स्पेस एक्सप्लोरेशन और वैश्विक निवेश जैसे मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।
निखिल कामथ के WTF पॉडकास्ट में इससे पहले कई दिग्गज हस्तियां आ चुकी हैं। इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पॉडकास्ट में भाग लिया था, जिसमें भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव और ग्लोबल टेक्नोलॉजी पर चर्चा हुई। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, बायोटेक की किरण मजूमदार-शॉ, बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर, नंदन नीलेकणी, अरविंद श्रीनिवास, और वेंचर कैपिटलिस्ट विनोद खोसला जैसे नाम भी इस पॉडकास्ट में शामिल हो चुके हैं।
एलन मस्क की संपत्ति : दुनिया के नंबर-1 अमीर एलन मस्क की नेटवर्थ 482.5 अरब डॉलर है। वहीं निखिल कामथ की फोर्ब्स के अनुसार नेटवर्थ लगभग 2.5 अरब डॉलर है।
इस एपिसोड की रिलीज़ का इंतजार व्यापार और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उत्सुकता पैदा कर रहा है, और सोशल मीडिया पर चर्चा का नया विषय बन गया है।



