hindi newsनेशनल

STOCK MARKET TODAY | GDP बूस्ट का असर, बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर …

 

नई दिल्ली। भारत की जीडीपी ग्रोथ के दमदार आंकड़ों का असर शेयर बाजार में सोमवार को साफ दिखाई दिया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ट्रेडिंग की शुरुआत ऐतिहासिक रफ्तार के साथ हुई और खुलते ही सेंसेक्स व निफ्टी अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए।

सेंसेक्स ने छुआ 86,159 का नया शिखर

बीएसई सेंसेक्स ने आज 85,706.67 के पिछले बंद स्तर से जोरदार शुरुआत की। इंडेक्स 86,065.92 पर खुला और कुछ ही मिनटों में 86,159.02 के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। शुरुआती ट्रेडिंग में अडानी पोर्ट्स, बीईएल और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयर मजबूत बढ़त के साथ चमके।

निफ्टी ने भी लगाई लंबी छलांग

निफ्टी-50 ने भी रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की। यह 26,202.95 के पिछले बंद स्तर से उछलते हुए 26,325.80 पर खुला, जो इसका नया 52-वीक हाई है। मजबूत खरीदारी और सकारात्मक ग्लोबल सेंटिमेंट का असर इंडेक्स पर स्पष्ट दिखा।

GDP ग्रोथ बनी तेजी की सबसे बड़ी वजह

पिछले सप्ताह जारी दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े उम्मीद से काफी बेहतर रहे। वित्त वर्ष 2025-26 की Q2 में GDP ग्रोथ 8.2% रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 5.6% से काफी अधिक है। इंडियन इकोनॉमी की इस मजबूत ग्रोथ ने मार्केट में निवेशकों का उत्साह बढ़ाया और दोनों इंडेक्स रॉकेट की तरह उड़ान भरते नजर आए।

सबसे तेज भागे ये शेयर

लार्जकैप में – Adani Ports (2%), Kotak Bank (1.50%), Eternal (1.15%)

मिडकैप में – AEGIS (7.20%), Endurance (3.80%), Honaut (3.08%), UnoMinda (2.50%), KPI Tech (2.23%)

स्मॉलकैप में – Salzer Electric (9.10%), TARC (7.50%)

सावधानी जरूरी

बाजार में रफ्तार भले ही तेज हो, लेकिन निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button