INDIA vs SA | रायपुर ODI से पहले दोनों टीमों ने नेट्स पर बहाया जमकर पसीना

रायपुर। भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ का रोमांच रायपुर में चरम पर है। दूसरा वनडे 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले सोमवार को दोनों टीमें रायपुर पहुंच गईं और मंगलवार को खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया।
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नेट्स पर लंबे समय तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। अभ्यास सत्र हेड कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की देखरेख में चला।
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी मीडिया से बातचीत की। रांची में खेले गए पहले वनडे में एक ही ओवर में दो विकेट लेकर उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
दक्षिण अफ्रीका टीम ने दोपहर 1:30 बजे स्टेडियम में अभ्यास किया और उसके बाद प्रेस वार्ता में पूर्व कप्तान टेम्बा बवूमा ने पत्रकारों से चर्चा की।
भारतीय टीम शाम 4:30 बजे स्टेडियम पहुंची और 5:30 बजे से अभ्यास शुरू किया। दोनों टीमों के नेट सत्र देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक जुटने लगे।



