chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
RAIPUR BREAKING | 50 करोड़ का फरार ठग कोर्ट से पकड़ा!

रायपुर। एसीबी–ईओडब्ल्यू ने 5 साल से फरार ठग राकेश भभूतमल को आखिरकार पकड़ लिया। कल शाम उसे कोर्ट परिसर से हिरासत में लिया गया। राकेश खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट बताकर लोगों के आधार–पैन कार्ड लेता था और उनके नाम पर लोन उठाकर मोटा मुनाफा देने का लालच देता था।
उसने अब तक करीब 50 करोड़ की ठगी की है। उसके खिलाफ 2021, 2022 और 2023 में रायपुर के मौदहापारा, कोतवाली, सिविल लाइंस के साथ ही राजनांदगांव और दुर्ग में 12 से ज्यादा FIR दर्ज हैं।
कल वह अपनी गिरफ्तारी वारंट कैंसल करवाने कोर्ट पहुंचा था, लेकिन सूचना मिलते ही एसीबी–ईओडब्ल्यू की टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़ लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। आज राकेश को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जाएगा।