CG HUMAN TRAFFICKING | हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस में मानव तस्करी का भंडाफोड़!

रायपुर। राजधानी रायपुर से मानव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF), GRP, चाइल्ड हेल्पलाइन और बीबीए की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस में छापा मारा और एक मानव तस्कर को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 6 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया है।
कैसे हुआ खुलासा?
सूचना मिली थी कि ट्रेन में कुछ नाबालिग बच्चों को जबरदस्ती ले जाया जा रहा है और उन्हें अलग-अलग बोगियों में छुपाकर बैठाया गया है। इसके बाद टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर छापेमारी की। बच्चों की उम्र 12 से 16 साल बताई जा रही है और सभी कोलकाता के रहने वाले हैं।
मुंबई के होटल में काम कराने ले जा रहे थे
कार्रवाई के दौरान आरोपी फिरोज अली मंडल को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए। पूछताछ में पता चला कि बच्चों को जबरन मुंबई के एक होटल में काम कराने ले जाया जा रहा था। सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है और चाइल्डलाइन की टीम उनकी काउंसिलिंग कर रही है।
GRP ने दर्ज किया मानव तस्करी का केस
GRP ने मानव तस्करी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब फरार तस्करों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।