BHILAI STEEL PLANT FIRE | STG यूनिट में अचानक आग, मजदूर बाल-बाल बचे!

भिलाई। स्टील प्लांट के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन (STG यूनिट) में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। STG स्टीम टरबाइन जनरेटर के पास अचानक भीषण आग भड़क उठी, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
गैस लाइन फेलियर से फैली आग
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक गैस लाइन में खराबी के कारण आग तेजी से फैल गई। लपटें इतनी बड़ी थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। सबसे राहत की बात आग लगने से करीब एक घंटे पहले मजदूर एरिया से बाहर आ चुके थे, वरना यह घटना बड़ा जानलेवा हादसा बन सकती थी।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही बीएसपी की चार फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंचीं और फौरन आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। दमकलकर्मियों ने आग को सीमित दायरे में रोकने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत लागू किए।
फिलहाल किसी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं है। आग कैसे लगी, इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।



