खेलनेशनल

VINESH PHOGAT COMEBACK | विनेश फोगाट की धमाकेदार वापसी, LA 2028 टारगेट!

 

नई दिल्ली। भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट का फैसला बदलते हुए दोबारा मैट पर उतरने का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को विनेश ने X पर पोस्ट कर बताया कि वो फिर से ट्रेनिंग शुरू करेंगी और अब उनका पूरा फोकस 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक पर होगा।

31 साल की विनेश ने पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया था। लेकिन अब उन्होंने कहा कि उनकी दूसरी पारी की सबसे बड़ी प्रेरणा उनका बेटा होगा, जो जुलाई में पैदा हुआ है। विनेश ने इसे अपनी “नई शुरुआत” बताया।

पेरिस में क्यों हुई थीं डिस्क्वालिफाई?

पेरिस ओलंपिक में विनेश ने 50 किलो फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाई थी। पूरा देश गोल्ड की उम्मीद में था। लेकिन फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया और नियमों के अनुसार उन्हें तुरंत डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। यही घटना उनके रिटायरमेंट का कारण बनी थी।

राजनीति में कदम, फिर खेल में वापसी

कुश्ती छोड़ने के बाद विनेश ने राजनीति में एंट्री ली और 2024 हरियाणा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस विधायक बनीं। अब वह दोबारा मैट पर लौटने जा रही हैं और उनका अगला लक्ष्य है – ओलंपिक मेडल।

भारतीय कुश्ती को मिलेगी नई मजबूती

विनेश पहले ही कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई मेडल जीत चुकी हैं। उनकी वापसी भारतीय रेसलिंग के लिए बड़ा बूस्टर मानी जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button