ASSEMBLY WINTER SESSION | स्कूलों में सैनिटरी नैपकिन मशीनें बंद, विधानसभा में उठा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन स्कूल और कॉलेजों में लगी सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और डिस्पोजल इंसीनरेटर मशीनों का मुद्दा सदन में उठा। भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने मशीनों के कामकाज पर सवाल खड़े करते हुए जांच की मांग की।
धरम लाल कौशिक ने कहा कि कई स्कूलों में लगी मशीनें बंद पड़ी हैं और सही तरीके से संचालित नहीं हो रहीं। उन्होंने सरकार से पूछा कि मशीनों का सत्यापन कब हुआ, किन एजेंसियों ने इन्हें लगाया और इनकी मौजूदा स्थिति क्या है।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े घिरीं
विधायक के सवालों पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश में करीब 1600 मशीनें चालू हैं, जबकि 1300 मशीनें खराब पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल विभाग के पास पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी।
इस पर धरम लाल कौशिक ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के कम से कम दो स्कूलों की मशीनों की तत्काल जांच कराना चाहते हैं। मंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए जांच कराने का भरोसा दिलाया।
सदन में बनी चर्चा का केंद्र
सवाल-जवाब के दौरान यह साफ हुआ कि मशीनों के रखरखाव और निगरानी में खामियां हैं। मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग से पूरी रिपोर्ट मंगाई जाएगी और जहां मशीनें खराब हैं, उन्हें दुरुस्त कराकर दोबारा चालू किया जाएगा।
सत्र के दूसरे दिन यह मुद्दा सदन में चर्चा का केंद्र बना रहा और आने वाले दिनों में इस पर और सवाल उठने के आसार हैं।



