DSP CONTROVERSY | अब राधिका खेड़ा बीच में कूदी, जड़ दिए कई आरोप …

रायपुर। DSP कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के विवाद में नया राजनीतिक और कानूनी मोड़ सामने आया है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं राधिका खेड़ा ने दीपक टंडन और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े सवाल उठाए हैं। राधिका ने पूछा कि छोटा व्यापारी कैसे बड़े कारोबार में आया और किसके कहने पर टंडन जेल में सौम्या चौरसिया से मिलने जाता था। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच सामने आ सके।
वहीं, टंडन के होटल “वेलकम श्री” का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ लोगों को टंडन की जमकर पिटाई करते और कपड़े उतार कर नग्न करने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह विवाद लेन-देन और बकाया रकम न चुकाने के कारण हुआ था।
राधिका खेड़ा : कांग्रेस से BJP में
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राधिका खेड़ा भाजपा में शामिल हुईं। इससे पहले वह कांग्रेस में नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर और सोशल मीडिया हेड रह चुकी हैं। उनकी पॉलिटिकल पृष्ठभूमि में दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से बीए ऑनर्स (पॉलिटिकल साइंस) शामिल है।
DSP वर्मा-टंडन मामला : लव ट्रैप का आरोप
DSP कल्पना वर्मा जब महासमुंद में तैनात थीं, तब टंडन के होटल पर हुई मुलाकात और नंबर एक्सचेंज के बाद दोनों के बीच कथित लव ट्रैप शुरू हुआ। टंडन ने अक्टूबर 2025 में खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि वर्मा और उनके परिजन ने पैसे, गाड़ी और ज्वैलरी लेकर लौटाए नहीं।
DSP कल्पना वर्मा ने आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि टंडन ने कोर्ट से केस वापस लेने का दबाव बनाया और जब बात नहीं बनी तो झूठी तस्वीरें और फर्जी चैट्स मीडिया में वायरल कर दी।
कारोबारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
कोरबा कोर्ट ने दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सक्ती जिले के एक व्यापारी ने भी 15 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। रायपुर में 2018 में भी टंडन के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि टंडन ने खुद को बड़े नेताओं का करीबी बताकर कोयला व्यवसाय और सरकारी ठेके दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की।
अब क्या होगा?
DSP वर्मा ने कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राधिका खेड़ा की मांग है कि सभी तथ्यों की निष्पक्ष जांच हो और पूरी कहानी सामने आए।



