CG RAID UPDATE | 12 घंटे की GST रेड से हिला अंबिकापुर, इंजीनियरिंग संस्थान के दस्तावेज जब्त

अंबिकापुर। शहर के एमजी रोड स्थित नवीन इंजीनियरिंग संस्थान में जीएसटी विभाग ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। विभागीय टीम ने करीब 12 घंटे तक संस्थान में मौजूद दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गहन जांच की।
जानकारी के मुताबिक, यह संस्थान मशीन मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों में सामग्री सप्लाई का काम करता है। रेड के दौरान जीएसटी अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में बिल, वाउचर और बिजली से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
हालांकि, जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल किसी भी तरह की अनियमितता या ठोस कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नियमित जांच प्रक्रिया का हिस्सा है और दस्तावेजों की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
गौरतलब है कि अंबिकापुर में बीते कुछ समय से जीएसटी विभाग लगातार जांच और छापेमारी कर रहा है, जिससे शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हलचल और सतर्कता का माहौल बना हुआ है। अब सभी की नजरें इस जांच के निष्कर्ष पर टिकी हैं।



