1xBet CASE | क्रिकेटर-एक्टर्स की करोड़ों की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली। ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नामी क्रिकेटरों और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की करोड़ों की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। इस कार्रवाई से खेल और फिल्म जगत में हड़कंप मच गया है।
ईडी ने 1xBet मामले में नए प्रोविजनल अटैचमेंट करते हुए भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के साथ-साथ अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, अभिनेता सोनू सूद, सांसद-अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती, बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा और अभिनेत्री नेहा शर्मा की संपत्तियां अटैच की हैं।
इन सेलेब्रिटीज़ की संपत्तियां हुईं जब्त
युवराज सिंह – ₹2.5 करोड़
रॉबिन उथप्पा – ₹8.26 लाख
उर्वशी रौतेला – ₹2.02 करोड़ (मां के नाम पर रजिस्टर्ड संपत्ति)
सोनू सूद – ₹1 करोड़
मिमी चक्रवर्ती – ₹59 लाख
अंकुश हाजरा – ₹47.20 लाख
नेहा शर्मा – ₹1.26 करोड़
ईडी की इस ताजा कार्रवाई में कुल ₹7.93 करोड़ की संपत्तियां अटैच की गई हैं। इससे पहले इसी मामले में शिखर धवन की ₹4.55 करोड़ और सुरेश रैना की ₹6.64 करोड़ की संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी हैं। अब तक 1xBet केस में ईडी कुल ₹19.07 करोड़ की संपत्तियां अटैच कर चुकी है।
क्या है पूरा मामला?
ईडी की जांच कथित अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है, जिन पर निवेशकों और आम लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के आरोप हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि इन सेलेब्रिटीज़ को प्रमोशन के बदले भारी रकम मिली, जो मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में आती है।
वहीं, 1xBet कंपनी का दावा है कि वह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त बेटिंग कंपनी है, जो पिछले 18 सालों से काम कर रही है और 70 भाषाओं में अपनी सेवाएं देती है। हालांकि, भारत में इसकी गतिविधियों को लेकर एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं।
ईडी की कार्रवाई के बाद यह मामला और भी बड़ा रूप लेता नजर आ रहा है और आने वाले दिनों में जांच का दायरा और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।


