BHUPESH BAGHEL CLAIM | शराब घोटाले में गिरफ्तारी पर भूपेश का बड़ा दावा

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद सियासी माहौल फिर गरमा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रदेशभर में 70 से ज्यादा सर्वे टीमें घूम रही हैं। बघेल का आरोप है कि यह सर्वे खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर कराया जा रहा है।
भूपेश बघेल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब सर्वे एजेंसियों को यह पूछने के लिए मैदान में उतार दिया गया है कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
अमित शाह जी! डरूँगा नहीं.
तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सर्वे करवा रहे हैं.
सर्वे एजेंसी की 70 टीमें छत्तीसगढ़ में जगह जगह जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए?
आज भिलाई में एक… pic.twitter.com/WQyo39gg4S
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 20, 2025
बघेल ने दावा किया कि भिलाई में उनके साथियों ने एक सर्वे टीम के सदस्यों को पकड़ लिया, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विधि सम्मत कार्रवाई करने के बजाय सर्वे करवाए जा रहे हैं। पहले महादेव सट्टा ऐप मामले में उन पर आरोप लगाए गए और अब जब पीएमओ से जुड़े लोगों के सट्टेबाजी में नाम सामने आने लगे, तो शराब घोटाले में घसीटने की कोशिश हो रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं और छत्तीसगढ़ की जनता उनके और कांग्रेस के साथ खड़ी है। उन्होंने खुद को कांग्रेस का सिपाही बताते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कभी डर के आगे सिर नहीं झुकाया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाला भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री रहते सामने आया था, जिसकी जांच ईडी कर रही है। इस मामले में ईडी ने भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की थी और उनके बेटे चैतन्य बघेल को 16 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जो फिलहाल जेल में हैं। गिरफ्तारी की आशंका के चलते भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।



