DRG JAWAN FIRING INCIDENT | नारायणपुर में हादसा, डीआरजी जवान की मौत

जगदलपुर, 21 दिसंबर। नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में डीआरजी के जवान की जान चली गई। कड़ेनार पुलिस कैंप के पास एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन से लौट रही टीम के दौरान गलती से हुई फायरिंग में आरक्षक बलदेव सिंह हुर्रा की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, 20 दिसंबर को नारायणपुर डीआरजी की टीम एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर रवाना हुई थी। अभियान पूरा कर 21 दिसंबर की सुबह जवान जब कड़ेनार पुलिस कैंप के पास वाहन में सवार हो रहे थे, उसी दौरान एक जवान के हथियार से अचानक फायर हो गया। गोली आरक्षक बलदेव सिंह हुर्रा के सिर के पास लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद साथी जवान उन्हें धौड़ाई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के चलते इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शहीद जवान का पार्थिव शरीर जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



