chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

MAHILA BAL VIKAS EXAM | महिला-बाल विकास अधीक्षक परीक्षा की टाइम-टेबल जारी …

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने अधीक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी है। यह लिखित परीक्षा रविवार, 18 जनवरी 2026 को प्रदेशभर के पांच संभागीय मुख्यालयों में एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।

परीक्षा के लिए अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और रायपुर में केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने साफ किया है कि किसी भी अभ्यर्थी को डाक, सूचना या SMS के जरिए अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

पेपर पैटर्न

लिखित परीक्षा तीन घंटे की होगी और प्रश्नपत्र दो भागों में रहेगा।

पहला भाग: छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान – 50 प्रश्न (100 अंक)

दूसरा भाग: बच्चों से संबंधित सामान्य ज्ञान – 100 प्रश्न (200 अंक)
कुल 150 प्रश्न, कुल 300 अंक की परीक्षा होगी।

55 पदों पर होगी भर्ती

CGPSC ने अधीक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग के कुल 55 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था।

सामान्य : 23

एससी : 6

एसटी : 18

ओबीसी : 8

ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर से 8 नवंबर तक लिए गए थे। शैक्षणिक योग्यता में MSW, Sociology, Psychology में मास्टर डिग्री या लॉ ग्रेजुएट अभ्यर्थी पात्र माने गए हैं।

चयन प्रक्रिया

चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button