chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

SBI-CG GOVT MOU | सरकारी कर्मचारियों को करोड़ों का फ्री इंश्योरेंस कवर

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नियमित शासकीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। राज्य शासन और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर एमओयू साइन हुआ है। इस समझौते के तहत SBI में सैलरी अकाउंट रखने वाले कर्मचारियों को बिना एक भी रुपया प्रीमियम दिए करोड़ों का बीमा कवर मिलेगा।

एमओयू के मुताबिक कर्मचारियों को

1 करोड़ रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट बीमा,

1 करोड़ 60 लाख रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा,

1 करोड़ रुपये का स्थायी पूर्ण दिव्यांगता बीमा,

80 लाख रुपये का आंशिक दिव्यांगता बीमा,

और 10 लाख रुपये का ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस मिलेगा।

खास बात यह है कि इन सभी बीमा सुविधाओं के लिए कर्मचारियों को कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं देना होगा। इसके साथ ही SBI रुपे कार्ड पर 1 करोड़ के बीमा कवर में अतिरिक्त 10 लाख रुपये का लाभ भी मिलेगा। वहीं स्वास्थ्य बीमा टॉप-अप जैसी सुविधाएं रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। SBI के साथ हुआ यह एमओयू कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच साबित होगा।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे कर्मचारी-हितैषी फैसला बताते हुए कहा कि बिना किसी अतिरिक्त खर्च के इतनी बड़ी बीमा सुविधा मिलना आर्थिक जोखिम से बचाने की दिशा में अहम कदम है।

यह एमओयू 22 दिसंबर 2025 को वित्त सचिव, छत्तीसगढ़ शासन की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इससे राज्य के हजारों कर्मचारियों को न केवल बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि किसी भी दुर्घटना या आपात स्थिति में उनके परिवार को बड़ी आर्थिक राहत भी मिलेगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button