chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG ROAD PROJECT | नए साल के पहले दिन छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात ..

 

रायपुर। साल 2026 के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने राज्य में सड़कों के मजबूतीकरण, चौड़ीकरण और उन्नयन के लिए 664 करोड़ 67 लाख रुपये मंजूर किए हैं। यह राशि सीआरआईएफ (Central Road & Infrastructure Fund) के तहत दी गई है।

लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यह स्वीकृति जारी की है। इस राशि से मुंगेली, कांकेर, सुकमा, दंतेवाड़ा और गरियाबंद कुल पांच जिलों में करीब 174 किलोमीटर सड़कें चौड़ी और मजबूत की जाएंगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने इस बड़ी सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।

किन सड़कों को मिली मंजूरी?

उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने चार सड़क खंडों के प्रस्ताव केंद्र को भेजे थे, जिन्हें मंजूरी मिल गई है।

मुंगेली जिला: कोटा-लोरमी-पंडरिया मार्ग के 21 किमी हिस्से को फोरलेन बनाने और मजबूतीकरण के लिए 156.33 करोड़ रुपये

कांकेर जिला: कांकेर-भानुप्रतापपुर-संबलपुर मार्ग (48.4 किमी) के टू-लेन चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए 130.63 करोड़ रुपये

सुकमा-दंतेवाड़ा मार्ग: 68 किमी लंबाई में टू-लेन सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए 230.85 करोड़ रुपये

गरियाबंद जिला: राजिम-फिंगेश्वर-महासमुंद मार्ग (35.5 किमी) के उन्नयन व मजबूतीकरण के लिए 146.86 करोड़ रुपये

इन परियोजनाओं से राज्यीय राजमार्ग और मुख्य जिला मार्गों की हालत बेहतर होगी और आवागमन आसान बनेगा।

नक्सल और दूरदराज इलाकों को होगा फायदा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में सड़क निर्माण को लगातार गति मिल रही है। इस नई मंजूरी से नक्सल प्रभावित और दूरस्थ इलाकों में कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे विकास को रफ्तार मिलेगी।

वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि पिछले दो वर्षों में लोक निर्माण विभाग को 8092 करोड़ रुपये की नई सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है और सभी कार्य तय समय में पूरे किए जाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button