chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

ACCIDENT BREAKING | तेज रफ्तार बनी काल, पूर्व गृह मंत्री की बेटी समेत 3 की मौत

 

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार नेक्सन कार खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें सवार चार युवाओं में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह हादसा रालामंडल के पास तेजाजी नगर बाईपास पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में तीन युवतियां और एक युवक सवार थे। हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, अनुष्का नामक युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जन्मदिन पार्टी से लौटते वक्त हुआ हादसा

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, सभी दोस्त प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन मनाकर पार्टी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार और संभवतः वाहन से नियंत्रण खोने के चलते कार पीछे से खड़े ट्रक में जा घुसी।

सूचना मिलते ही तेजाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

अस्पताल पहुंचे बाला बच्चन, माहौल गमगीन

घटना की खबर मिलते ही पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल एमवाय अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में शोक का माहौल रहा। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और परिचित भी अस्पताल पहुंचे। मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button