CG ASSISTANT TEACHER BHARTI | सहायक शिक्षक भर्ती खत्म, अब छठवां चरण नहीं !

रायपुर, 9 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक सीधी भर्ती 2023 को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने स्थिति साफ कर दी है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब छठवें चरण की कोई सूची जारी नहीं की जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने 4 मई 2023 को 6285 सहायक शिक्षक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित की गई और 1 जुलाई 2023 को परिणाम घोषित हुआ। नियमों के अनुसार परीक्षा परिणाम की वैधता एक वर्ष यानी 1 जुलाई 2024 तक थी। उस समय तक बी.एड. अभ्यर्थियों को लेकर किसी भी अदालत का रोक आदेश नहीं था, इसलिए भर्ती प्रक्रिया जारी रखी गई।
चार चरणों में कटऑफ के आधार पर चयन सूची जारी हुई, जिसके बाद कुल 5301 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की गई। इनमें 2621 अभ्यर्थी बी.एड. योग्यताधारी थे। इसी बीच 2 अप्रैल 2024 को हाईकोर्ट के आदेश से बी.एड. अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक पद के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया, जिसके बाद आगे की भर्ती रोक दी गई।
चयन सूची की वैधता खत्म होने के कारण विभाग ने 24 फरवरी 2025 को इसे बढ़ाकर 1 जुलाई 2025 तक किया। इसके बाद मार्च-अप्रैल 2025 में पांचवां चरण पूरा किया गया। इस चरण में हटाए गए 2621 बी.एड. अभ्यर्थियों के स्थान पर 2815 डी.एड. अभ्यर्थियों को मौका दिया गया। हालांकि दस्तावेज सत्यापन में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित या अपात्र पाए गए, जिसके बाद सिर्फ 1299 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र मिल सके।
विभाग का कहना है कि पांचवें चरण के साथ ही हाईकोर्ट के आदेश का पूरी तरह पालन कर दिया गया है और चयन सूची की बढ़ी हुई वैधता भी 1 जुलाई 2025 को समाप्त हो चुकी है। ऐसे में छठवें चरण की मांग कर रहे अभ्यर्थी मेरिट में काफी नीचे हैं, इसलिए उन्हें नियुक्ति का अवसर नहीं मिल पाया।
शिक्षा विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि सहायक शिक्षक भर्ती में छठा चरण खोला गया, तो शिक्षक और व्याख्याता पदों के पुराने अभ्यर्थी भी फिर से भर्ती की मांग करने लगेंगे। इन सभी कारणों से सीधी भर्ती 2023 की प्रक्रिया को समाप्त करना जरूरी बताया गया है। विभाग का कहना है कि अब नई शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी की जा रही है, ताकि नए पात्र अभ्यर्थियों को अवसर मिल सके।



