FIRST POLICE COMMISSIONER | रायपुर में कमिश्नर नियुक्ति फाइनल !

रायपुर। रायपुर में 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने वाली है, जिससे पहले पुलिस कमिश्नर के पद को लेकर गृह विभाग में तैयारी तेज हो गई है। बिलासपुर के आइजी संजीव शुक्ला, वरिष्ठ आइपीएस बद्री नारायण मीणा और दीपक कुमार झा पहले पुलिस कमिश्नर बनने के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
बद्री नारायण मीणा पहले रायपुर एसएसपी रह चुके हैं और उन्हें कड़ा कानून-व्यवस्था नियंत्रण करने वाला अधिकारी माना जाता है। वहीं दीपक कुमार झा भी फील्ड पोस्टिंग और अनुशासनात्मक कार्यशैली के लिए पहचाने जाते हैं। सरकार ऐसे अधिकारी को कमिश्नर बनाना चाहती है, जो नई व्यवस्था को शुरुआती दौर में मजबूती से स्थापित कर सके।
नई व्यवस्था में कमिश्नर का अधिकार केवल शहरी क्षेत्र के 22 थानों तक सीमित रहेगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 11 थानों के लिए एसएसपी अलग होंगे।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर के लिए रायपुर एसएसपी डा. लाल उम्मेद सिंह शासन की पहली पसंद हैं। उनके नेतृत्व में कमिश्नरेट की टीम मजबूत और अनुभवी होने की संभावना है।
पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था के लागू होने से पहले कई जिलों में एसपी-एसएसपी के तबादलों की भी तैयारियां चल रही हैं। कवर्धा के एसपी धर्मेंद्र सिंह चवाई को जशपुर, रायगढ़ में शशि मोहन सिंह, दुर्ग से कोरबा में विजय अग्रवाल, बेमेतरा में भावना पांडेय और सूरजपुर में रामकृष्ण साहू जैसी तैनाती की संभावनाएं हैं। इसके अलावा, प्रशांत ठाकुर और सिद्धार्थ तिवारी को पुलिस मुख्यालय में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।



