chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CHHATTISGARH | भतीजी की चोरी से बेनकाब हुआ RTO के घर का 4 किलो सोना

 

जशपुर। छत्तीसगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आरटीओ की भतीजी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ऐय्याशी के लिए चाचा के घर से करीब 5 करोड़ रुपये की चोरी कर डाली। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। इस चोरी से बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि आरटीओ अफसर के घर 4 किलो सोना आखिर आया कहां से?

पुलिस जांच में सामने आया कि आरटीओ विजय निकुंज के जशपुर स्थित घर से 20 लाख रुपये नकद और करीब चार किलो सोना गायब हुआ। हैरानी की बात यह है कि चोरी की शुरुआती रिपोर्ट में चार किलो सोने का जिक्र ही नहीं किया गया था। इससे संदेह और गहरा गया है कि कहीं सोने की मौजूदगी को जानबूझकर छिपाने की कोशिश तो नहीं की गई।

इस मामले की मास्टरमाइंड आरटीओ की 21 वर्षीय भतीजी मिनल निकुंज निकली, जो जशपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। प्रेमी अनिल प्रधान के उकसावे में आकर उसने किश्तों में पहले 2 लाख, फिर 3 लाख और आखिर में पूरे सूटकेस के साथ 15 लाख कैश और चार किलो सोना पार कर दिया। चोरी के पैसों से आरोपियों ने रायपुर में विला बुक कर पार्टी की, आईफोन खरीदा और 25 लाख की टाटा हैरियर कार भी ले ली।

पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को रांची के एक होटल से पकड़ा गया। केस दर्ज होने के बाद अब जांच का फोकस सिर्फ चोरी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आरटीओ अफसर के पास मौजूद 4 किलो सोने और भारी नकदी के स्रोत पर भी सवाल उठने लगे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही राज्य की अन्य जांच एजेंसियां भी इस मामले में एंट्री कर सकती हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button