chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG BREAKING | कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर विधानसभा से विधायक बालेश्वर साहू पर 42 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी और गबन का गंभीर आरोप है। इस मामले में 3 अक्टूबर 2025 को चांपा थाना में FIR दर्ज की गई थी।

पुलिस के मुताबिक, बालेश्वर साहू पर आरोप है कि उन्होंने जिला सहकारी समिति बम्हनीनडीह में प्रबंधक रहते हुए केसीसी लोन के नाम पर किसानों के पैसों का दुरुपयोग किया। वर्ष 2015 से 2020 के बीच उन्होंने अपने सहयोगी गौतम राठौर के साथ मिलकर इस कथित घोटाले को अंजाम दिया।

शिकायतकर्ता राजकुमार शर्मा के अनुसार, उसे 50 एकड़ जमीन के नाम पर KCC लोन दिलाने का झांसा दिया गया। इस दौरान HDFC बैंक में खाता खुलवाकर उससे खाली चेक लिए गए। इन चेकों के जरिए 24 लाख रुपये विधायक और उनकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। इसके अलावा पीड़ित की मां और पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा निशान लगाकर कुल 42 लाख 78 हजार रुपये की निकासी की गई।

मामले में विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौर के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद विधायक को गिरफ्तार किया। मामले की आगे जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button