hindi newsनेशनलराजनीती

GROK AI CONTROVERSY | X ने मानी गलती

 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से जिस मामले को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे, अब उस पर तस्वीर साफ होती दिख रही है। एलन मस्क की कंपनी X ने आखिरकार अपनी गलती स्वीकार कर ली है और भारत के कानूनों का पूरी तरह पालन करने का भरोसा दिया है। सरकारी सूत्रों के हवाले से ANI ने बताया कि प्लेटफॉर्म ने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक X ने अब तक करीब 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट ब्लॉक किए हैं, जबकि 600 से ज्यादा अकाउंट्स डिलीट किए जा चुके हैं। कंपनी ने सरकार को यह भी आश्वासन दिया है कि आगे से अश्लील तस्वीरों और गैरकानूनी कंटेंट को प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं दी जाएगी। सरकार की सख्ती के बाद इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है।

दरअसल, विवाद की जड़ X से जुड़ा AI चैटबॉट Grok बना था। आरोप थे कि इसके जरिए आपत्तिजनक और यौन सामग्री तैयार की जा रही है। खासतौर पर महिलाओं की AI-जनरेटेड अश्लील तस्वीरों को लेकर चिंता बढ़ी थी, जिसके बाद भारत समेत कई देशों में हंगामा मच गया।

2 जनवरी को आईटी मंत्रालय ने X को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि Grok AI से जुड़े सभी अश्लील और गैरकानूनी कंटेंट को तुरंत हटाया जाए। मंत्रालय ने साफ चेतावनी दी थी कि नियमों की अनदेखी करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद 7 जनवरी को सरकार ने X से यह भी पूछा कि अब तक क्या कदम उठाए गए हैं और आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या व्यवस्था की गई है। शुरुआती रिपोर्ट से सरकार संतुष्ट नहीं थी, जिसके बाद दबाव और बढ़ा और अब X की तरफ से ठोस कार्रवाई सामने आई है।

X ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज मटीरियल जैसे गंभीर अपराधों पर किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। ऐसे कंटेंट को हटाने के साथ-साथ जुड़े अकाउंट्स को स्थायी रूप से सस्पेंड किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यूजर्स की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है।

गौर करने वाली बात यह है कि Grok AI को लेकर सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, मलेशिया और अमेरिका में भी सवाल उठ रहे हैं। इंडोनेशिया ने 10 जनवरी को इसे अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया, जबकि अमेरिका में कुछ सीनेटरों ने ऐप स्टोर्स से Grok हटाने की मांग की है।

ग्रोक को 2023 में लॉन्च किया गया था और बाद में इसमें इमेज जनरेशन फीचर जोड़ा गया। X प्लेटफॉर्म पर यह चैटबॉट फ्री है, जबकि अलग Grok ऐप पर इमेज बनाने की सुविधा अब भी मौजूद है।

सरकार की सख्ती और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद अब सबकी नजर इस पर है कि X और Grok आगे कितना जिम्मेदार और पारदर्शी रवैया अपनाते हैं। फिलहाल इतना साफ है कि भारत में नियमों को नजरअंदाज करना अब आसान नहीं होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button