TRUMP ACTING PRESIDENT | ट्रंप बोले – मैं वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट हूं

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भूचाल ला दिया है। ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपनी आधिकारिक तस्वीर साझा करते हुए खुद को वेनेजुएला का “एक्टिंग प्रेसिडेंट” घोषित कर दिया। पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि वे अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति हैं और 20 जनवरी 2025 को उन्होंने दोबारा कार्यभार संभाला।
यह पोस्ट ऐसे वक्त आई है, जब अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुएला के खिलाफ “बड़े पैमाने” पर सैन्य कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लेकर अमेरिका ले जाया गया। दोनों पर न्यूयॉर्क में नार्को-टेररिज्म के गंभीर आरोप लगाए गए हैं और न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
सत्ता पर कंट्रोल का खुला ऐलान
ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका तब तक वेनेजुएला की सत्ता को नियंत्रित करेगा, जब तक वहां “सुरक्षित, उचित और समझदारी से सत्ता परिवर्तन” नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि यह कदम वेनेजुएला की जनता के हितों को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
अंतरिम सरकार पर भी सवाल
इस बीच वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई है, लेकिन ट्रंप के इस दावे ने उनकी सरकार की वैधता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
तेल डील का ऐलान
ट्रंप ने यह भी कहा कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल “हाई क्वालिटी प्रतिबंधित तेल” उपलब्ध कराएगी। यह तेल बाजार भाव पर बेचा जाएगा और उससे होने वाली आय अमेरिका और वेनेजुएला दोनों की भलाई के लिए इस्तेमाल होगी। ट्रंप ने अमेरिकी ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट को इस योजना को तुरंत लागू करने के निर्देश दे दिए हैं।



