CG POLICE TRANSFER | SP के आदेश से एक साथ 76 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। SP भावना गुप्ता ने आदेश जारी कर एक साथ 76 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। मकसद साफ है, पुलिसिंग को और ज्यादा चुस्त, सक्रिय और प्रभावी बनाना।
तबादले की इस सूची में 4 उप निरीक्षक, 8 सहायक उप निरीक्षक, 45 प्रधान आरक्षक और 19 आरक्षक शामिल हैं। सभी को जिले के अलग-अलग थानों, चौकियों, ट्रैफिक शाखा, पुलिस सहायता केंद्रों और रिजर्व सेंटर में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

यह जिले में लगातार दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है। इससे पहले 31 दिसंबर को भी थाना प्रभारियों के स्तर पर बड़े बदलाव किए गए थे। पुलिस अफसरों का मानना है कि ऐसे बदलाव निष्पक्ष पुलिसिंग और बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए जरूरी होते हैं।
प्रशासन को उम्मीद है कि इस फेरबदल के बाद जिले में कानून-व्यवस्था और ज्यादा मजबूत होगी और पुलिसिंग का असर जमीन पर दिखेगा।


