RAIPUR | पुरानी बस्ती में रफ्तार का कहर, दुकान में घुसी कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे एक दुकान में जा घुसी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी।
घटना कैलाशपुरी रोड की बताई जा रही है। दुकान मालिक शेख असलम के मुताबिक, कार ड्राइवर वाहन को टेस्ट ड्राइव पर लेकर निकला था। इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और कार दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दुकान में मौजूद एक बच्ची भी कार की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई, हालांकि इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


