CHHATTISGARH | 3 दोस्तों की मौत, तालाब में डूबी स्कॉर्पियो

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। कालीपुर स्थित तालाब में एक स्कॉर्पियो वाहन डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि पुलिस जवानों ने कांच तोड़कर 4 युवकों की जान बचा ली। हादसा परपा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सभी युवक शनिवार (17 जनवरी) की रात क्रिकेट खेलकर कालीपुर से जगदलपुर लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने तालाब में डूबती गाड़ी को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने काफी मशक्कत के बाद वाहन के शीशे तोड़े और अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाला। हालांकि तब तक 3 युवकों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। चार अन्य युवक घायल हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ASP महेश्वर नाग ने बताया कि तालाब आउटर इलाके में है और हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मृतक सभी युवक जगदलपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।



