GOLD SILVER PRICE | सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड …

रायपुर डेस्क। सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट के तमाम अनुमान एक बार फिर गलत साबित हो गए हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी ने इतिहास रच दिया। बाजार खुलते ही चांदी पहली बार ₹3 लाख प्रति किलो के पार पहुंच गई, जबकि सोना भी अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर कारोबार करता नजर आया। कीमती धातुएं लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं।
एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा ₹3,01,315 प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। एक ही सत्र में इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। वहीं फरवरी वायदा सोना भी ₹1,45,500 प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जिसमें करीब ₹2,983 की उछाल देखी गई।
2025 में जोरदार तेजी के बाद चांदी ने 2026 की शुरुआत भी रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार के साथ की है। जनवरी महीने में अब तक चांदी ₹65,614 प्रति किलो महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2025 को जहां चांदी ₹2,35,701 प्रति किलो थी, वहीं अब यह ₹3,01,315 तक पहुंच गई है। सोने में भी यही रुझान देखने को मिला है। साल की शुरुआत से अब तक सोना करीब ₹9,696 प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, सोना-चांदी की कीमतों में यह उछाल वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग का नतीजा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड को लेकर दी गई टैरिफ धमकी से वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी है। ऐसे हालात में निवेशक जोखिम से बचने के लिए सोने और चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं।
बाजार जानकारों का कहना है कि चांदी का ₹3 लाख प्रति किलो के पार पहुंचना एक ऐतिहासिक घटना है। अगर वैश्विक तनाव और सुरक्षित निवेश की मांग बनी रही, तो आने वाले दिनों में सोना-चांदी और नई ऊंचाई छू सकते हैं।



