CG CABINET BREAKING | सीएम की कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैबिनेट की 21 जनवरी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ आबकारी नीति 2026-27 को मंजूरी दी और संबंधित कार्यवाहियों के लिए विभाग को अधिकृत किया।
बैठक में नवा रायपुर अटल नगर में उच्च कोटि का शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने के लिए श्री विले पारले कलावनी मंडल (SVKM) को 40 एकड़ भू-खंड 90 साल के लीज पर आबंटित करने की स्वीकृति दी गई। SVKM 1934 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था है और वर्तमान में 30 संस्थानों में एक लाख से अधिक छात्रों को प्री-प्राइमरी से डॉक्टोरल स्तर तक शिक्षा प्रदान करती है।
कैबिनेट ने नवा रायपुर में 4 नए उद्यमिता केन्द्र स्थापित करने के लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) के साथ एमओयू किया। यह पहल आईटी/आईटीईएस उद्योग और तकनीकी स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देगी। नए ईएसडीएम केंद्र के माध्यम से प्रति वर्ष 30-40 हार्डवेयर स्टार्टअप और एमएसएमई को सहायता दी जाएगी।
साथ ही, राज्य सरकार ने सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधाओं को सुदृढ़ करने, लैब संचालन को प्रभावी बनाने और जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। यह जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लागू होगा।



