chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
RAIPUR NEWS | भूपेश बघेल पर फिर चलेगा केस
रायपुर। सेक्स सीडी कांड में सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बरी करने के निचली अदालत के आदेश को रद्द कर दिया है। अब इस मामले में भूपेश बघेल समेत सभी आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चलेगा।
सीबीआई ने इस प्रकरण में विनोद वर्मा और विजय भाटिया के साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी आरोपी बनाया था। हालांकि निचली अदालत ने पहले भूपेश बघेल को बड़ी राहत देते हुए उन्हें मामले से अलग कर दिया था।
निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ सीबीआई ने विशेष अदालत में अपील की थी। सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने अपील स्वीकार करते हुए बरी करने के आदेश को पलट दिया। अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भी प्रकरण की सुनवाई होगी। मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को तय की गई है।



