chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
POLICE MEDAL AWARD 2026 | 11 पुलिसकर्मियों को मिला पुलिस पदक

रायपुर, 25 जनवरी। छत्तीसगढ़ पुलिस के 11 अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदकों से सम्मानित किया गया है। सम्मान पाने वालों में 4 महिला अधिकारी भी शामिल हैं।
प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से रामअवतार सिंह राजपूत (एसआई) को सम्मानित किया गया है।
वहीं सराहनीय सेवा पुलिस पदक पाने वालों में आईजी राम गोपाल, एसपी शशि मोहन सिंह, एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, एसपी राजश्री मिश्रा, कमांडेंट निवेदिता पॉल, कमांडेंट मनीषा ठाकुर रावते, एएसपी तारकेश्वर पटेल, एएसपी एम.एस. उनैज़ा खातून अंसारी, असिस्टेंट कमांडेंट जयलाल मरकाम और प्लाटून कमांडर हजारी लाल साहू शामिल हैं।
सम्मानित अधिकारियों की सेवाओं को पुलिस विभाग ने अनुकरणीय बताते हुए उनके योगदान की सराहना की है।



