T20 WORLD CUP 2026 | बांग्लादेश बाहर, पाकिस्तान का यू-टर्न …

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्डकप से बांग्लादेश की टीम के बाहर होते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में खलबली मच गई है। भारत में खेलने से इनकार करने के बाद बांग्लादेश को आईसीसी ने टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, जिसके चलते पाकिस्तान की नाराजगी खुलकर सामने आई। हालांकि आईसीसी की सख्त चेतावनी के बाद अब पीसीबी बैकफुट पर आता नजर आ रहा है।
दरअसल, बांग्लादेश ने भारत में होने वाले अपने टी20 वर्ल्डकप मुकाबले खेलने से मना कर दिया था और मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग रखी थी। आईसीसी ने इस मांग को खारिज करते हुए बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। इस फैसले से पाकिस्तान भड़क गया और टूर्नामेंट के बहिष्कार की गीदड़भभकी देने लगा।
लेकिन जैसे ही आईसीसी ने पाकिस्तान को संभावित कार्रवाई की चेतावनी दी, पीसीबी का सुर बदल गया। हालात बिगड़ते देख पाकिस्तान ने आनन-फानन में टी20 वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। साफ है कि आईसीसी की सख्ती के आगे पाकिस्तान का दबाव वाला दांव काम नहीं आया।
हालांकि पाकिस्तान का ड्रामा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले का बहिष्कार कर सकता है। यह मैच 15 फरवरी को कोलंबो में प्रस्तावित है। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी का कहना है कि इस पर अंतिम फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी।
बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल किया गया है। इस साल टी20 वर्ल्डकप में 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है, जिनमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं।
ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका
ग्रुप बी : ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप सी : इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, इटली, नेपाल
ग्रुप डी : न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा
अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान सिर्फ बयानबाजी तक सीमित रहता है या वाकई भारत के खिलाफ मैच को लेकर कोई बड़ा फैसला करता है।



