CG BUDGET SESSION 2026 | छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 23 फरवरी से …

रायपुर, 28 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा का बजट सत्र बुलाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। राज्यपाल रमेन डेका से सत्र आहूत करने का प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के माध्यम से राजभवन भेजा गया है। राज्यपाल के खैरागढ़ प्रवास से लौटने के बाद आज शाम तक अधिसूचना जारी होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, बजट सत्र 23 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित होगा और इस दौरान कुल 15 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। अगले तीन दिनों तक धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
सरकार अपना तीसरा बजट पेश करने की तैयारी में है, जिसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदन में प्रस्तुत करेंगे। बजट प्रस्तुति के बाद विधानसभा में होली अवकाश रहेगा। इसके बाद 9 से 20 मार्च तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और 20 मार्च को विनियोग विधेयक पारित कर सत्र का समापन होगा।
बताया जा रहा है कि इस बजट सत्र में सरकार धर्मांतरण विरोधी विधेयक को भी पारित कराने की तैयारी में है, जो पिछले दो सत्रों से लंबित है। बजट को अंतिम रूप देने के लिए 4 फरवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की अहम बैठक होगी, जिसमें बजट को मंजूरी देकर प्रकाशन के लिए भेजा जाएगा।



