विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार क्या हुई, नेताओ के बीच तू तू मैं मैं थम नहीं रहा, इस बीच सोमवार को राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर निर्माण और लोकसभा चुनाव में अगुवाई को लेकर पार्टी की लाइन की रूपरेखा बताई। राम मंदिर निर्माण के बारे मे उन्होंने कहा, कि जब राम जी चाहेंगे तभी मंदिर का निर्माण होगा। जहाँ एक ओर देश भर में राम मंदिर मुद्दे पर रार मची है, ऐसे में राष्ट्रीय महासचिव का ऐसा बयान पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है, वही विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लोकसभा चुनाव में अगुवाई को लेकर कहा, कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, मतलब साफ है, कि भाजपा इस बार के लोकसभा चुनाव में रमन सिंह का चेहरा आगे नही करना चाहती। चुनाव में हार के बाद पार्टी शायद उनके चेहरे पर चुनाव नही लड़ना चाहती, इसीलिए पीएम नरेंद्र मोदी और संगठन आगे रहेगी। बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय आम चुनाव को लेकर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने बिलासपुर पहुंची थी।
Related Articles

Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों की सूची
10 hours ago

ननकीराम कंवर की शिकायत पर केंद्र ने गंभीरता से लिया एक्शन, खनिज न्यास मद में भ्रष्टाचार की होगी जांच
12 hours ago