243 अंक चढ़ा Sensex,यस बैंक और रिलायंस के शेयरों में दिखी तेजी
रुपये में हल्की रिकवरी और एशियाई बाजारों में मिला जुले ट्रेंड ने देश के शेयर बाजार को अच्छी शुरुआत दी। देश के शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 97.73 अंकों की मजबूती के साथ 36,714.54 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,965.10 पर खुला। एक समय सेंसेक्स में 243 अंकों की तेजी थी।
सेंसेक्स सुबह 10:20 बजे 204.51 अंकों की तेजी के साथ 36,821.32 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 60 अंकों की मजबूती के साथ 10,994.35 पर कारोबार करते देखे गए। आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली देखी गई। टेक महिंद्रा में 3 फीसदी और यस बैंक में करीब 1.5 फीसदी तेजी नजर आई। वहीं एयरटेल, टाटा मोटर्स और पावरग्रिड में गिरावट नजर आई। बीएसई मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। रुपया बुधवार को 71.55 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला।
इन शेयरों में रही तेजी – एचसीएल, रिलायंस, एनटीपीसी, इंफोसिस, ओएनजीसी और यस बैंक
इन शेयरों में रही गिरावट – एयरटेल, टाटा मोटर्स और पावरग्रिड