अंजाने में पाल रहा था राष्ट्रीय पक्षी मयूर
वन विभाग की टीम ने उसे लिया अपने कब्जे में, कानन जू लाया गया
बिलासपुर। मरवाही वनमंडल के खोड़री वन परिक्ष्ोत्र के बस्ती सर्किल में एक मजदूर अनजाने में राष्ट्रीय पक्षी मोर को घर में पाल रहा था। वन विभाग को इसकी जानकारी लगते ही उसे अपने कब्जे में लेकर, कानन जू में छोड़ा है। मजदूर को समझाइश देकर छोड़ा दिया गया है। उसे वन्यजीव की जानकारी नहीं थी। इसके चलते उसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मरवाही वनमंडल के खोडरी वन परिक्ष्ोत्र के बस्ती सर्किल के आमगांव निवासी लगिन सिह पिता रामपाल 4० वर्ष अपने घर में मोर को रख कर पाल रहा था। जब वल विभाग को इसकी जानकारी लगी तो विभाग की टीम मंगलवार
को गांव पहुंचकर जानकारी ली। टीम को उसके यहां से दो मोर मिले। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने नियम-कानून से अनभिज्ञता जाहिर की। इस पर टीम ने उसे आगे ऐसा न करने की समझाइश देकर छोड़ दिया। इसधर मोर को अपने कब्जे में लेकर उसे कानन जू प्रबंधन के पास छोड़ दिया है