छत्तीसगढ़

बंद नहीं होगी चरण पादुका योजना, वन मंत्री बोले- हम देंगे कैश, वे खुद ही खरीदेंगे मनपसंद चप्पलें

रायपुर। विपक्ष ने चरण पादुका योजना बंद करने का सरकार पर आरोप लगाया था। इस आरोप के संबंध में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि हमने तेंदुपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका योजना को बंद नहीं किया है।
पहले इस योजना के तहत हितग्राहियों को गुणवत्ता हीन चप्पल दिए जाते थे। इसमें समय भी अधिक लगता था। अब हम तेंदुपत्ता संग्राहकों को राशि उपलब्ध कराने जा रहे हैं जिससे वह अपनी पसंद से ही चप्पल ले सकेंगे। इसके लिए प्रति संग्राहक की दर से बजट राशि का प्रावधान किया जाएगा और राशि सीधे तेंदू पत्ता संग्राहकों को दे दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button