शहर में मच्छर के प्रकोप को रोकने शुरू हुई जगह-जगह फागिग
बिलासपुर। मच्छरों के प्रकोप से शहरवासियों को निजात नहीं मिल रहा है। इसे लेकर शहरवासी खासे परेशान हैं। बार-बार शिकायतों के बाद आखिरकार नगर निगम जागा है। निगम आयुक्त ने शहर के कोने-कोने में सुबह-शाम फागिग कराने के साथ ही नदी किनारे वाले 1० 1० वार्डों में कीटनाशक का ड़िकाव करने निर्देश दिए हैं। इस पर अमल भी शुरू हो गया है।
शहर में इन दिनों जम कर मच्छरों का प्रकोप है। स्थिति तो यह है कि मच्छर मार अगरबतती भी मच्छरों को नहीं भगा पा रही है। इसे लेकर शहरवासी लगातार निगम के संबंधित अफसरों से शिकायत कर रहे थ्ो, पर इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा था। बहरहाल इस पर कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने संज्ञान लेते हुए शहर के कोने-कोने में फागिंग कराने के साथ ही नदी से लगे इलाकों में कीटनाशक का छिड़काव करने निर्देश दिए हैं। इस पर अमल भी शुरू हो गया है। वार्ड क्रमांक 1 कुदुदंड क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 11 प्रियदर्शनीय नगर, भारतीय नगर व व्यापार विहार क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 21 निराला नगर, मशानगंज, रघुराज स्टेडियम, इमलीपारा क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 31 नागोराव शेष स्कूल, हटरी चौक, जूना बिलासपुर क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 41 कासीमपारा तोरवा, वार्ड क्रमांक 52 टीकरापारा, इंदिरा नगर, पुराना हाईकोर्ट के पीछे अटल आवास, वार्ड क्रमांक 5 गांधी नगर, अमेरी रोड, सेंट फ्रांसिस स्कूल, अयोध्या नगर क्षेत्र , वार्ड क्रमांक 29 गली नंबर 4 कश्यप कालोनी, शांति लाज गली, बस स्टैंड के सामने व कुम्हार पारा व वार्ड क्रमांक 23 राम नगर, सिम्स हास्पिटल के सामने व ईदगाह चौक क्षेत्र में फांगिग के साथ लार्वा कंट्रोल कीटनाशक का छिड़काव कराया गया। इसी तरह हर रोज सुबह के समय नदी किनारे के साथ वार्ड क्रमांक 31, 32 व 33 में फागिग के साथ लार्वा कंट्रोल दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।