chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | कुख्यात महिला नक्सली सुजाता ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के लगातार दबाव और कार्रवाई के बीच माओवादियों को एक और बड़ा झटका लगा है। दक्षिण बस्तर में सक्रिय कुख्यात महिला नक्सली सुजाता ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सुजाता पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।
सुजाता लंबे समय से बस्तर संभाग में नक्सली गतिविधियों में शामिल रही और बड़े हमलों की साजिश रचने में सक्रिय रही है। माना जा रहा है कि इसका आत्मसमर्पण नक्सल संगठन के लिए मनोबल गिराने वाला साबित होगा।
विशेष बात यह है कि सुजाता कुख्यात नक्सली कमांडर किशनजी की पत्नी हैं, जो कुछ साल पहले पश्चिम बंगाल में मुठभेड़ में मारे गए थे।
इस मामले पर तेलंगाना पुलिस (DGP) ने दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर और अधिक जानकारी साझा करने की घोषणा की है।



