छत्तीसगढ़

निगम प्रशासन के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों की हड़ताल टली

वेतन नहीं मिलने से नाराज 70 वाड्र्स के सफाई कर्मचारी की चेतावनी

रायपुर। राजधानी में प्रस्तावित सफाई कर्मियों की हड़ताल टल गई है। निगम प्रशासन के आश्वासन के बाद कर्मियों ने हड़ताल स्थगित कर दिया है। निगम प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को बुधवार को वेतन की पहली किस्त देने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर बाकी राशि भुगतान करने का भरोसा दिलाया है।
ज्ञात हो कि तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी नाराज थे और बुधवार को रायपुर जयस्तम्भ चौक पर में हल्ला बोल प्रदर्शन करने वाले थे। उनका मांग थी कि पिछले तीन महीने से उनको वेतन नहीं मिला है। 9 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसको लेकर उन्होंने प्रर्दशन का ऐलान किया था।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन में रायपुर के 70 वाड्र्स के कुल 35 ठेकेदारों को सफाई का जिम्मा दिया गया है। राजधानी में 1 दिन लगभग 400 टन कचरा निकलता है । सफाई होने के बाद भी लगभग 100 टन से ज़्यादा कचरा बाकी रहता है। सफाई के बावजूद शहर का हाल बेहाल है। सभी ज़ोन के ठेकेदारों ने भुगतान नही होने पर कल से सफाई नही करने का लिया निर्णय। उनका कहना है, पिछले तीन माह का 9 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। इधर सफाई ठेकेदारों की हड़ताल को लेकर निगम आयुक्त शिवअनंत तायल ने कहा है, राज्य शासन से बजट नहीं आया, इसलिए 3 माह का 9 करोड़ का भुगतान करना बाकी है। ठेकेदारों को फिलहाल एक माह का पेमेंट कराने की व्यवस्था कर रहे हैं और उनसे आग्रह किया है, सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो।
नगर निगम आयुक्त शिवअनंत तायल से प्रभावित ठेकेदारों ने निगम मुख्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया, सफाई कार्य का बकाया भुगतान नहीं होने से उन्हें आर्थिक दिक्कतें हो रही हैं। निगम आयुक्त श्री तायल ने ठेकेदारों के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि चूंकि राज्य शासन से जो बजट आना है, वह अब तक नहीं मिल पाया, इसलिए ठेकेदारों का सफाई कार्य का भुगतान नहीं हो पाया है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वे एक माह का भुगतान कराने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button