छत्तीसगढ़

एम्स में लापरवाही लगाए 7 एक्सपायरी इंजेक्शन और पहुंचा दिया वेंटीलेटर पर

रायपुर। प्रदेश के एम्स अस्पताल में मरीज की जान से खिलवाड़ का बड़ा मामला सामने आया है। जिसके बाद से मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं इस संबंध में एम्स अस्पताल प्रशासन बात करने से बच रहा है। पाटन से इलाज कराने आए मरीज प्रकाश चंद जैन को एक्सपायरी डेट के 7 इंजेक्शन लगाए गए। जिसके बाद मरीज की हालत बिगड़ती चली गई।
फिलहाल मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया है जहां अभी उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। दवाईयां एम्स के ही सरकारी मेडिकल स्टोर अमृत फार्मेसी से खरीदी गई थीं। इस संबंध में जब मरीज के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मरीज के बेटे ने बताया उसने अपने पिता के इलाज के लिए अमृत मेडिकल से 11 इंजेक्शन लिए थे जिसमें से 7 इंजेक्शन मरीज को लगाए गए। सभी 11 इंजेक्शन एक्सपायरी थे।

Related Articles

Back to top button