छत्तीसगढ़

स्कूलों में मोबाइल ले जाना हुआ अब बैन

सभी स्कूलों के लिए आदेश हुआ जारी…कड़ाई से पालन के निर्देश…निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में मिला था मोबाइल

रायपुर 17 दिसंबर 2019। स्कूलों में अब स्टूडेंट मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। डीईओ ने सभी स्कूलों से प्रिंसिपल व हेडमास्टर को इस बाबत निर्देश जारी कर दिया है। दरअसल लंबे समय से स्कूलों में मोबाइल बैन करने की बात चलती रही है। कई दफा इस बाबत विभाग की तरफ से निर्देश भी जारी किये गये थे, लेकिन कोई खास पहल नहीं हो पायी, लिहाजा अब डीईओ ने इस मामले पर अब कड़ा पत्र सभी स्कूलों को जारी किया है।
दरअसल मोबाइल की वजह से कई बार शिकायतें भी सामने आयी थी, इसी बाबत ये निर्देश जारी किया गया है। ये आदेश सिर्फ सरकारी के लिए नहीं बल्कि प्राइवेट व अनुदान व गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए भी होगा। आदेश में डीईओ एएन बंजारा ने लिखा है।
“शाला निरीक्षण के दौरान देखा गया है कि शालाओं में छात्र-छात्राओं के द्वारा मोबाइल का उपयोग किया जा रहा है, इससे अध्यापन कार्य और शालेय गतिविधियां प्रभावित होती है, ये भी संज्ञान में लाया गया है कि मोबाइल का दुरुपयोग किया जा रहा है, यह हानिप्रद है
अत: निर्देशित किया जाता है कि छात्र-छात्राओं को शालाओं में मोबाइल ना लाने के लिए समझाईश देकर प्रतिबंध लगायें। तथा छात्र-छात्राओं व पालकों की युक्तिमुक्त काउंसिलिंग पर भी समय-समय पर कराया जाये”

Related Articles

Back to top button