chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

MAHUA MOITRA RAIPUR FIR | टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर रायपुर में FIR, जानिए वजह …

 

रायपुर, 31 अगस्त 2025। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि महुआ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनकी गर्दन काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रखने जैसी बात कही।

भाजपा कार्यकर्ता गोपाल सामंतो की शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 196, 197 के तहत मामला दर्ज किया है। इस बयान को हत्या के उत्प्रेरक और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ मानते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

लोकतंत्र की गरिमा पर सवाल

शिकायतकर्ताओं गोपाल सामन्तो और अंजना गाइन ने आरोप लगाया कि संसद जैसे सर्वोच्च सदन के एक निर्वाचित सांसद द्वारा ऐसा बयान देना न केवल लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुँचाता है, बल्कि समाज में अराजकता, अशांति और असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देता है। उनका कहना है कि यह बयान देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और इससे नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।

प्रतिनिधिमंडल ने दी शिकायत

प्रकरण दर्ज करने की मांग करने वाले प्रतिनिधिमंडल में श्यामा चक्रवर्ती, राजीव चक्रवर्ती, संजय यादव, रविन्द्र सिंह और अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button